लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार भारत के अन्य राज्यों की तुलना में बैटरी स्टोरेज सिस्टम में सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रही है। हम निवेशकों को राज्य में बैटरी स्टोरेज प्लांट स्थापित करने का आह्वान करते हैं, और उन्हें पूर्ण सरकारी समर्थन का आश्वासन देते हैं। राज्य में बिजली सप्लाई की कोई कमी नहीं है और आईआईटी कानपुर और बीएचयू की मदद से हम सौर ईपीसी के लिए मजबूत फीडर्स और बुनियादी ढांचा विकसित कर रहे हैं। यह बात यूपीपीसीएल के मुख्य अभियंता दीपक रायजादा ने कही। वह शनिवार को गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय 'उत्तर प्रदेश ऊर्जा एक्सपो 2025 के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। वहीं यूपीएसआरटीसी के सर्विस मैनेजर रमेश कुमार ने कहा कि सरकार पहले ही इलेक्ट्रिक बसों के लिए परमिट और रोड टैक्स में छूट प्रदान कर च...