अयोध्या, जून 18 -- मवई, संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण व आधार का ई- केवाईसी पोषण ट्रैकर ऐप पर किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बिना लाभार्थियों को अब पुष्टाहार नहीं मिल पाएगा। अभी तक इस काम में जहां एक ओर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है, वहीं लाभार्थी भी इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। लाभार्थियों के आधार में उनके बायोमेट्रिक्स और फोन नंबर अपडेट नहीं है। जिसकी वजह से बार-बार प्रयास करने पर भी उनका ई-केवाईसी सफल नहीं हो पा रहा है। हालां कि अभी तक ई-केवाईसी न होने वाले लाभार्थियों को भी पोषाहार दिया जाता रहा था, लेकिन अब 30 जून 2025 की समय सीमा इसके लिए निर्धारित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की ओर से स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि जिन ...