लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- लखीमपुर। तीस साल से अधिक उम्र वालों का हेल्थ अपडेट अब ई कवच पर दर्ज होगा। इसमें बीपी,शुगर सहित तमाम तरह की बीमारियों को दर्ज किया जाएगा। एनपीएनसीडी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सीएमओ ऑफिस सभागार में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। इसमें ई-कवच पोर्टल को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में आरोग्य आयुष्मान मंदिरो में तैनात सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। ई-कवच पोर्टल पर एनसीडी के अंतर्गत आने वाले मरीजों का डाटा तैयार करना है। इससे एनसीडी के अंतर्गत आने वाली बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सके। प्रशिक्षण के दौरान सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने सीएच ओ को प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। ई-कवच पोर्टल को लेकर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि शासन की मंश...