आजमगढ़, जनवरी 16 -- आजमगढ़ ,संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में ई-ऑफिस के संचालन के संबंध में अधिकारियों के साथ ही पटल सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी विज्ञान ने ई-ऑफिस के संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि ई-आफिस लागिन न करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का जनवरी माह का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वयं एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से फाइलों का संचालन ई-ऑफिस से कराना सुनिश्चित करें। लॉगिन न करने वाले सबसे अधिक लंबित विभागों, डीपीआरओ, अपर मुख्य अधिकारी एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के साथ बैठ कर लॉगिन प्रक्रिया को समझकर तत्काल लॉगिन क...