प्रयागराज, मार्च 6 -- सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारी रामकरन यादव ने ई-स्टोर इंडिया फ्रेंचाइजी के नाम पर 25 लाख रुपये ठगी होने का सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दिल्ली निवासी मुख्य आरोपी मोहम्मद उस्मान सहित नौ लोगों के खिलाफ पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है। अल्लापुर निवासी रामकरन यादव की तहरीर के अनुसार, वह जनवरी 2022 में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी मार्च 2022 में फ्यूचर जनरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड प्रयागराज कार्यालय में ओखला साउथ दिल्ली निवासी मोहम्मद उस्मान से मुलाकात हुई थी। उस्मान ने ई-स्टोर इंडिया कंपनी से 25 लाख रुपये की फ्रेंचाइजी लेकर रोजगार की सलाह दी। उसके झांसे में आकर पेंशन एवं ग्रेच्युटी आदि के रुपये चेक के माध्यम से उस्मान को दे दिया। उस्मान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर ई-स्टोर कंप...