गाजीपुर, नवम्बर 13 -- जखनिया। प्रदेश के स्टाम्प वेंडर्स ने स्टॉक होल्डिंग द्वारा संचालित ई-स्टाम्पिंग प्रणाली में लगातार आ रही तकनीकी और प्रशासनिक समस्याओं के समाधान के लिए उपनिबंधक जितेंद्र मणिक को मांग पत्र सौंपा। वेंडर्स ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की नीति के तहत सरकार को उनके हितों की रक्षा करते हुए जनसुविधा और राजस्व दोनों का ध्यान रखना चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से वेंडर्स ने कई प्रमुख मांगें रखीं कलर स्टेशनरी रिक्वेस्ट सिस्टम को लचीला बनाया जाए, एरर रिप्रिंट का अधिकार एसीसी को दिया जाए, 100 से अधिक का ई-स्टाम्प हेल्प डेस्क से बेचना तत्काल बंद किया जाए, मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित हो, और हेल्प डेस्क व अधिकारी वेंडर्स की कॉल्स उठाकर समस्याओं का त्वरित समाधान करें। साथ ही सर्वर डाउन की समस्या को स्थायी रूप से दूर ...