फिरोजाबाद, नवम्बर 3 -- टूंडला में सरकारी एवं न्यायिक प्रक्रियाओं को सरल, पारदर्शी एव त्वरित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्टॉक होल्डिंग के ई-स्टाम्प एवं ई-कोर्ट फीस सुविधा केंद्र टूंडला का उद्घाटन किया। इस केंद्र के आरम्भ होने से नागरिकों को स्टाम्प शुल्क एवं कोर्ट फीस के भुगतान के लिए लम्बी कतारों और बिचोलियों की समस्या से राहत मिलेगी। मुख्या अतिथि डीआईजी निबंधन दीना नाथ वर्मा, एआईजी निबंधन योगेश कुमार ने बताया है कि नया सुविधा केंद्र डिजिटल इंडिया और ई-गवर्नेंस की पहल को मजबूती प्रदान करेगा। ई-स्टाम्पिंग एक पारदर्शी प्रणाली है जहाँ हर एक ई-स्टाम्प के लेनदेन रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य 10 से 500 रुपये तक के ई-स्टाम्प की अंकित मूल्य वर्ग पर सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्ता...