प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 20 -- - प्रतापगढ़, संवाददाता। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अब न्यायालय व पुलिस विभाग के कई कामकाज को पेपर लेस करने की तैयारी है। कोर्ट परिसर में ई-सेवा केंद्र की मदद से किसी भी थाने को समन, नोटिस व मुकदमों के विवेचकों की पेशी के लिए ई-मेल की मदद ली जाएगी। दीवानी न्यायालय परिसर में वर्तमान में लगभग 29 अदालत चल रही हैं। अपराधों के मुकदमों की सुनवाई के लिए समन, नोटिस व तलब करने के प्रक्रिया को सुगम करने के लिए अब ई-सेवा केंद्र की स्थापना हुई है। कोर्ट परिसर में कोच की तर्ज पर स्थापित ई-सेवा केंद्र पर काम करने के लिए जल्द ही दो ऑपरेटर व एक प्रभारी की तैनाती होगी। बता दें कि अलग-अलग अदालतों में सुनवाई से पहले थाने की पुलिस, अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए समन, नोटिस, वारंट अब ई-सेवा केंद्र के काउंटर से संबंधित थाने के ई-मे...