अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के प्रिंटिंग प्रेस संचालक से 27.20 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। वह फोन पर खाते की डिटेल न आने की शिकायत लेकर बैंक गए थे। वहां से निकलते ही शातिर ने फोन करके खाते की जानकारी ले ली और ई-सिम बना लिया। इसके बाद पांच दिनों में खाते से रकम पार कर दी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रघुवीरपुरी स्थित संकल्प अपार्टमेंट निवासी जागेश कुमार वार्ष्णेय की अचल रोड पर संसार प्रिंटिंग प्रेस के नाम से फर्म है। पंजाब नेशनल बैंक की एसवी कॉलेज शाखा में उनका चालू खाता है। एक बचत खाता केनरा बैंक शाखा एसएमई गूलर रोड में है। 16 जुलाई को वे पीएनबी की शाखा में ये जानकारी करने गए थे कि उनके मोबाइल फोन पर प्रति माह खाते की डिटेल नहीं आ रही हैं। वहां अधिकारी ने प्रार्थना पत्र देने को क...