बरेली, अगस्त 10 -- बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बरेली में 25 बसों द्वारा रक्षाबंधन पर बहनों के लिए फ्री यात्रा कराई गई। आठ अगस्त को 1341 बहनों और 551 सहयात्रियों ने फ्री यात्रा की। नौ अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर 2411 बहनों और 1096 सहयात्रियों ने फ्री यात्रा का लाभ लिया। प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर तीन दिन नि:शुल्क यात्रा का आदेश दिया था। रविवार को अंतिम दिन भी बहनों ने सहयात्रियों के साथ जमकर सफ़र किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...