बरेली, नवम्बर 17 -- शेरगढ़। ई सिटी बसों का संचालन सोमवार से देहात क्षेत्र में बंद होने जा रहा है, यह खबर सबसे ज्यादा उन लोगों के लिए पीड़ादायक है, जो रोजाना इससे शहर जाते थे। ई सिटी बस उनकी लाइफलाइन बन चुकी है। आरामदायक सफर और समय से संचालन उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद थी, जो शहर में नौकरी करते थे या फिर पढ़ने के लिए जाते थे, मगर सोमवार से फिर उन्हें डग्गामार के सहारे आना जाना पड़ेगा, इससे उनमें मायूसी के साथ ही नाराजगी भी है। लोगों का कहना है कि अगर बंद ही करनी थी तो इन्हें देहात क्षेत्र में शुरू ही क्यों किया गया। शेरगढ़ और बरेली के बीच सीधे कोई वाहन न चलने पर लोगों को बरेली तक की करीब 45 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए दो-तीन बार वाहन बदलने पड़ते थे, इससे लोगों को अधिक किराया तो चुकाना ही पड़ता था, बल्कि समय की भी बर्बादी होती ...