बिहारशरीफ, मार्च 8 -- ई साक्ष्य पोर्टल: पुलिस पदाधिकारियों को साक्ष्य अपलोड करने के सिखाये गये गुर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बतायी गयी सारी बारीकियां फोटो 07 शेखपुरा 03 - कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में प्रशिक्षण लेते पुलिस पदाधिकारी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागर में शुक्रवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों, अनुसंधानकों और पुलिस पदाधिकारियों को ई-साक्ष्य पोर्टल पर साक्ष्य अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आईसीआरबी के डीआईजी और टेक्नीकल टीम द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में एसपी बलिराम कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। एसपी ने बताया कि अब केस के अनुसंधान के दौरान घटनास्थल का वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और गवाहों के बयान का भी वीडियो रिकार्डिंग करना है। घटना से जुड़े वीडियो और फ...