सहरसा, जुलाई 15 -- सहरसा, नगर संवाददाता। विकास भवन सभागार में एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी में विभिन्न पर्व के सफल आयोजन के लिए पुलिस पदाधिकारियों, अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए अभियोजकों को भी सम्मानित किया गया।जून में अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों ,अनुसंधान एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले पुलिस कर्मियों को एसपी हिमांशु ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।जिसमे सदर थाना की पुअनि खुशबू कुमारी, बलवाहाट थाना परिपुअनि नीरज कुमार ,सोनवर्षा कचहरी थाना पुअनि मोजमिल खां ,बसनही थाना पुअनि बबलु कुमार ,सलखुआ थाना पुअनि रामदयाल पासवान , सदर थाना पुअनि अमरेन्द्र कुमार मिश्रा , सदर थाना चालक सिपाही मो हासमी , डीआईयू शाखा सिपाही रजनीश कुमार , सदर थाना गृहरक्षक सिपाही पिन्टु कुमार , सदर थाना गृहरक्षक ...