प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। आपराधिक घटनाओं को ई-साक्ष्य एप पर अपलोड कर विवेचना करने की जटिलताओं को पीछे छोड़ते हुए बेल्हा पुलिस रेंज में टॉप पर पहुंच गई है। हालांकि जिले के विवेचकों की प्रगति शुरुआती दौर में धीमी रही थी। बाद में विवेचनाओं के साथ ही जिले में ई साक्ष्य के ट्रेंड विवेचकों की भी संख्या में इजाफा हुआ। थानों में दर्ज होने वाली एफआईआर में विवेचना के दौरान साक्ष्य में फेरबदल, कागजात गायब होने की घटनाओं की बाढ़ को देखते हुए ई-साक्ष्य एप पर विवेचना कराई जाने लगी। इसके तहद विवेचना के दौरान सभी साक्ष्य सीधे एप पर अपलोड करने के बाद उसके गायब होने की सारी संभावनाएं समाप्त हो गईं। हालांकि इसमें शुरुआत में अधिकांश पुलिस कर्मियों को दिक्कत आई। बेल्हा पुलिस की प्रगति भी बेहद धीमी थी लेकिन वर्तमान में उसके विवेचकों की ...