उन्नाव, अगस्त 28 -- उन्नाव। मानव सम्पदा पोर्टल पर ई-सर्विस बुक के संशोधन में हो रही लापरवाही पर महानिदेशक कंचन वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी करके तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के निर्देश दिए है। महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में बीएसए स्तर पर 304 और बीईओ स्तर पर 134 ऐसे प्रकरण के लंबित होने का हवाला दिया गया है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर इनका समाधान करने को कहा है। ई-सर्विस बुक पर शिक्षकों की पदोन्नति, चयनवेतनमान, इनिशियल कैडर, प्रमोशन विद ट्रांसफर, प्रमोशन आदि कमियों के साथ तमाम प्रकार की त्रुटियों का निस्तारण लंबित है। जिस पर महानिदेशक ने उन्नाव समेत सभी 75 जिलों के बीएसए को पत्र जारी करके एक सप्ताह के भीतर इनका निपटारा करने को कहा है। महानिदेशक के जारी पत्र में कहा गया है बीएसए और बीईओ स्तर पर प्रकरणों के निस्तारण में लाप...