औरैया, नवम्बर 19 -- मानव सम्पदा पोर्टल पर चल रहे ई-सर्विस बुक करेक्शन मॉड्यूल में बड़ी संख्या में त्रुटिपूर्ण प्रकरण सामने आए हैं। विकासखण्ड स्तर से अधिकारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों का डाटा अपूर्ण या गलत तरीके से फीड किया गया है। इस लापरवाही पर बीएसए ने सख्ती दिखाई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ के निर्देश के बाद मानव सम्पदा पोर्टल पर चल रहे ई-सर्विस बुक करेक्शन मॉड्यूल में बड़ी संख्या में त्रुटिपूर्ण प्रकरण सामने आए हैं। इससे स्पष्ट है कि विकासखण्ड स्तर से अधिकारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों का डाटा अपूर्ण या गलत तरीके से फीड किया गया है। उन्होंने कहा कि इस्टेब्लिशमेंट डाटा एंट्री आईडी, वेरिफिकेशन आईडी और करेक्शन आईडी संचालित करने वाले कर्मिय...