लखनऊ, नवम्बर 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मानव सम्पदा पोर्टल पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य कर्मियों के ई-सर्विस बुक में व्याप्त गड़बड़ियों को दुरुस्त करने के लिए 31 दिसम्बर तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। साथ ही गड़बड़ियों के जिममेदार कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक मोनिका रानी की ओर से इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों व विभाग के सभी वित् एवं लेखाधिकारियों समेत समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के नाम चेतावनी जारी करते हुए लिखा गया है कि ई-सर्विस बुक संबंधी प्रविष्टियों में उसके रिपोर्टिंग आफिस के आफिस एडमिन आई-डी के तहत पंजीकृत कर्मियों को इस्टैबलिशमेंट डाटा इंट्री आई-डी, वेरीफिकेशन आई-डी तथा करेक्शन आई-डी मुहैय्या कराई गई है। बीते पहली जनवरी से संचा...