बागपत, जून 21 -- अब पुलिस कर्मियों को समन-वारंट तामील कराने गैर जनपदों में नहीं जाना पड़ेगा। यही नहीं अब पुलिस कर्मी किसी भी प्रकार के समन, वारंट को बिना तामील कराये अदम तामील लिख कर कोर्ट वापस नहीं भेज सकेंगे। शासन द्वारा ई-समन एप जारी कर दिया गया है। इसके माध्यम से समन, वारंट, गैर जमानती वारंट एक क्लिक से एप के माध्यम से सीधे संबंधित थाने पहुंच जाएगा। वहां के बीट सिपाही, दरोगा को समन-वारंट का संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचकर फोटो खींचकर तामील कराने के बाद सीधा कोर्ट भेजना होगा। इससे जहां पुलिस भागदौड़ बचेगी, वहीं न्यायिक प्रक्रिया में भी तेजी आयेगी। दरअसल, कोर्ट से जारी समन, वारंट, गैर जमानती, रिकवरी वारंट आदि आदेश को तामील कराने में पुलिस को काफी दिक्कतें होती थीं। दूसरी ओर पुलिस कर्मी यदाकदा लापरवाही बरतते हुए संबंधित व्यक्ति को सूचना दिए ...