जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में रिक्त हुई कमेटी मेंबर की एक सीट तथा अध्यक्ष पद के लिए निष्पक्ष और स्वतंत्र उपचुनाव सुनिश्चित करने के लिए सेंट्रल इंटक ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर ई सतीश कुमार को पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किया है। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महासचिव आरके सिंह ने सेंट्रल इंटक के सचिव रघुनाथ पांडेय को पत्र लिखकर इसके लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने का आग्रह किया था। रघुनाथ पांडेय ने इस पत्र के आलोक में ई सतीश कुमार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...