देवघर, अक्टूबर 14 -- सारठ। प्रखंड कार्यालय अवस्थित कंप्यूटर कक्ष में प्रखंड रोजगार सेवकों व प्रखंड में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को मनरेगा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को दिया गया। बताया गया कि प्रखंड में निबंधित सभी मनरेगा जॉब कार्ड का ई-केवाईसी किया जाना है। साथ ही मनरेगा योजनाओं का एनएमएमएस एप में अपलोड करना है। इसको लेकर बतौर प्रशिक्षक बीपीओ डेविड गुड़िया व सहायक ऑपरेटर नजरुल मिर्जा ने रोजगार सेवकों व ऑपरेटरों को ई-सक्षम, जॉब कार्ड का ई-केवाईसी करने व एनएमएमएस एप्प में अपलोड करने, चयनित योजनाओं की स्वीकृति करने व मजदूरों के भुगतान में आने वाली विसंगतियों से संबंधित जानकारी समेत मनरेगा योजनाओं के संचालन से जुड़े अन्य कई ऑनलाइन कार्यों की जानकारी दी गई। मौके पर ऑपरेटर विजय वर्मा, सरोज चौधरी, रोजगार सेवक बलद...