पाकुड़, मई 16 -- महेशपुर, एसं। ई-संजीवनी टेली परामर्श सेवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर में पदस्थापित डॉ. पंकज कुमार बिराजी ने राज्य स्तर पर दसवां स्थान हासिल किया है। अप्रैल 2025 माह में ई-संजीवनी एबी-आम की राज्यस्तरीय रिपोर्ट में डॉ. पंकज कुमार बिराजी ने 1017 लोगों को ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई है। वर्ष 2022 में इन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में योगदान दिया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिन तथा सदर अस्पताल में तीन दिन अपनी सेवा दे रहे हैं। साथ ही महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी ऑपरेशन शिविर में भी अपनी सेवा दे रहे हैं। चिकित्सक ने बताया कि ई-संजीवनी सेवा वर्ष 2021 से झारखंड में प्रारंभ हुआ है। इसमें सुदुर ग्रामीण इलाकों में सीएचओ के द्वारा ऑनलाइन चिकित्सकीय सलाह लिए जाने पर उन्हें संबंधित बीमारी के मरीजों को...