नई दिल्ली, मार्च 8 -- ओला, उबर, स्विगी या जोमैटो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले गिग वर्कर्स से सरकार ने बड़ी अपील की है। दरअसल, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों से ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का आग्रह किया है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसा करने से उन्हें औपचारिक मान्यता मिलेगी और वे आयुष्मान भारत योजना के लाभों को पा सकेंगे।क्या कहा श्रम मंत्रालय ने श्रम मंत्री ने एक बयान में कहा कि गिग और प्लेटफॉर्म अर्थव्यवस्था का विस्तार हो रहा है। इसके तहत किराये की टैक्सी सेवा, सामान की आपूर्ति, लॉजिस्टिक और पेशेवर सेवाओं जैसे क्षेत्रों में नई नौकरियां दी जा रही हैं। नीति आयोग का अनुमान है कि भारत में गिग अर्थव्यवस्था 2024-25 में एक करोड़ से अधिक श्रमिकों को रोजगार देगी। इसके बाद 2029-30 तक यह आंकड़ा ...