धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। ई-श्रम कार्ड से असंगठित मजदूरों को पहचान और वित्तीय लाभ मिलेगा। असंगठित मजदूरों के समक्ष पहचान की समस्या और खराब आर्थिक स्थिति का मुद्दा बोले धनबाद में आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 21 मई 2025 को प्रमुखता से उठाया था। अब बीसीसीएल सहित कई पीएसयू में असंगठित मजदूरों के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मजदूरों को ई-श्रम पोर्टल में निबंधित करने के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया गया है। असंगठित मजदूरों को बताया जा रहा है कि ई-श्रम पोर्टल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें और सामाजिक सुरक्षा और सरकारी विकास योजनाओं का लाभ पाएं। इस अभियान को श्रमिक सशक्तीकरण नाम दिया गया है। मालूम हो कि बीसीसीएल क्षेत्र में कार्यरत ठेका मजदूर लंबे समय से बीसीसीएल से पहचान-पत्र की मांग कर रहे हैं। बीसीसीएल तकनीकी रूप से अस...