मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- जमालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहुआर गांव में ई-श्रम कार्ड खाते में पैसे भेजने के नाम पर साइबर ठगों ने ठगी की है। खाते से 24 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बहुआर गांव निवासी पूजा कुमारी ने बताया कि रविवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे उनके पति के मोबाइल नंबर पर एक काल आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खाते के बारे में जानकारी ली। पूजा ने ई-श्रम कार्ड खाते में रूपये न आने की बात बताई। जिस पर साइबर ठग ने खुद को लखनऊ का एक अधिकारी बताया। ई-श्रम कार्ड के खाते में रुपये भेजने का प्रलोभन दिया। मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आई। ओटीपी बताते ही खाते से 12 बार में दो-दो हजार रुपए गायब हो गए। जब दोबारा उस व्यक्ति से संपर्क करने का प्रयास किया तो जालसाज का मोबाइल बंद हो गया। जालसाज व्हाट्सएप काल कर रह...