बलिया, सितम्बर 6 -- बलिया, संवाददाता। ई-श्रम कार्डधारकों को (प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना) 60 साल के उम्र के बाद तीन हजार रुपये महीना पेंशन मिलेगा। श्रम मंत्रालय के नए नियम से जिले के करीब साढ़े चार लाख कामगारों को लाभ मिलेगा। पात्रता के अनुसार यह लोग 18 से 40 वर्ष की आयु में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराए हैं। वैसे जिले में ई-श्रमकार्डधारकों की संख्या 11 लाख 75 हजार है। लेकिन इन्हें अन्य सुविधाएं तो मिलेगी, लेकिन पेंशन के लिए पात्र नहीं है। सभी ई-श्रम कार्डधारकों के मोबाइल नम्बर पर मैसेज आना शुरू हो गया है। असंगठित क्षेत्र के कामगार जनसेवा केंद्र या फिर श्रम विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं। असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने के लिए सरकार ई-श्रम कार्ड योजना संचालित की है। इसी ...