रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं तक के स्कूली छात्र-छात्राओं की डिजिटल दक्षता के आकलन के लिए राज्य में पहली बार आईसीटी चैंपियनशिप-झारखंड ई शिक्षा महोत्सव का आयोजन चार और पांच दिसंबर को किया जा रहा है। इससे पहले, जिला स्तर पर 18-19 नवंबर को आईसीटी चैंपियनशिप की प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न कराई गईं। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए राज्य के सभी प्रखंडों से 192 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। प्रतियोगिता का स्थान और समय आईसीटी चैंपियनशिप की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता रांची स्थित जेसीईआरटी डायट कैंपस में आयोजित की जाएगी और इसे चार बैचों में बांटा गया है। पहला बैच 4 दिसंबर की सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरा बैच दोपहर 1 से 2:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पांच...