बक्सर, जून 6 -- मनमानी डुमरांव के 247 व चौगाईं प्रखंड के 40 शिक्षकों की हेराफेरी फर्जी तरीके से पूर्व में खींची फोटो को ई-शिक्षा कोष में दर्ज है बक्सर, हमारे संवाददाता। ई-शिक्षा कोष ऐप के माध्यम से प्रखंडवार शिक्षकों उपस्थिति खंगाली जा रही है। जिसमें शिक्षकों की मनमानी व विद्यालय के प्रति जागरूकता सामने आ रही है। ऐप के माध्यम से यह स्पष्ट हो रहा है कि शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहे है। विद्यालय से गायब रहने के लिए कई तिकड़म लगा रहे है। परंतु ऐप में उनका तिकड़म नहीं चल पा रहा है। ई-शिक्षा कोष में फर्जी तरीके से उपस्थिति बनाने वाले डुमरांव प्रखंड के 247 व चौगाईं के 40 शिक्षकों की पहचान हुई है। नियमानुसार इन सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) विष्णुकांत राय ने निर्गत पत्र में कहा है कि ई-शिक्षा कोष ...