बगहा, जुलाई 8 -- बेतिया। ई शक्षिा कोष पोर्टल में तकनीकी खराबी से जिला के शक्षिक- शक्षिकिा बीते तीन दिनों से परेशान हैं। अनेक परेशान शक्षिक शक्षिकिाओं ने ऑनलाइन हाजिरी भी लगाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने की शिकायत की है। कुछ शक्षिकों का कहना है कि लिव पिटिशन अपलोड नहीं हो रहा है। नाही लॉग आउट सस्टिम ही काम कर रहा है। जिला शक्षिा अधिकारी कार्यायल ने भी बीते तीन दिनों से जारी तकनीकी समस्या के कारण हाजिरी लगाने और लॉग आउट होने में समस्या की बात स्वीकार की है। एनआईएस संभाग के प्रभारी पदाधिकारी अरुण कुमार ह्यअकेलाह्ण ने बताया कि प्रांतीय स्तर की इस तकनीकी समस्या में सुधार को लेकर पहल जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...