लखीसराय, दिसम्बर 19 -- कजरा, एक संवाददाता। लखीसराय जिला शिक्षा कार्यालय ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दैनिक उपस्थिति दर्ज करने में गंभीर अनियमितता के मामले में कड़ा रुख अपनाया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) लखीसराय ने मध्य विद्यालय महेशपुर कजरा के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सहित 11 अन्य शिक्षकों से 24 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। दिलचस्प बात यह है कि मध्य विद्यालय महेशपुर के तीन शिक्षकों से ई शिक्षा कोष पोर्टल पर गड़बड़ी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीईओ द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि 17 दिसंबर 2025 को ई-शिक्षा कोष पोर्टल की जांच में यह सामने आया कि संबंधित शिक्षकों द्वारा उपस्थिति दर्ज करने में नियमों की अनदेखी की गई। कई मामलों में इन उपस्थिति दर्ज होने के बावजूद आउट उपस्थिति दर्ज नहीं की गई, जबकि कुछ अवसरों पर मार्क ऑन ड...