पटना, अगस्त 28 -- ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों के दर्ज मामले का त्वरित निष्पादन होगा। किसी भी प्राथमिक स्कूल में कम से कम तीन और मध्य विद्यालय में पांच शिक्षक का रहना अनिवार्य है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर एक सप्ताह में सभी निर्देशों पालन करने को कहा है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि 26 अगस्त को समीक्षा में पाया गया है कि कुछ जिले विभागीय निर्देश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। हर मंगलवार और शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा होती है। यह भी निर्देश दिया गया कि टीआरई 1, 2, 3, समक्षता परीक्षा पास शिक्षक, प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षकों का समय पर वेतन का भुगतान किया जाए। साथ ही संबंधित अधिकारी समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करें। ई-शिक्षा ...