अररिया, अगस्त 21 -- जोकीहाट, (एस)। विभागीय आदेश के बाद भी ई-शिक्षा पोर्टल पर विद्यालय में नामांकित बच्चों का एंट्री करने में रूचि नहीं लेने वाले एचएम पर कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी देते बीईओ एसके सुमन ने प्रखंड के सभी एचएम को चेतावनी दिया है। जारी पत्र में उन्होंने कहा कि ई शिक्षाकोष पोर्टल पर सभी बच्चों का एंट्री पूर्ण करवाने के लिए प्रत्येक दिन राज्य कार्यालय से मॉनीटरिंग हो रहा है, प्राय: यह देखा जा रहा है कि विद्यालय में बच्चों का नामांकन किया हुआ है लेकिन विद्यालय प्रधान पोर्टल पर एंट्री करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। जो लापरवाही को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...