सीवान, जुलाई 1 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में यू डॉयस के तहत स्कूल व फैसिलिटी प्रोफाइल, शिक्षक व छात्रों की फैसिलिटी प्रोफाइल तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। आंकड़ों की प्रविष्टि को अद्यतन करते हुए आंकड़ों की जांच व सत्यापन कार्य 30 सितंबर तक पूरा कर लेना है। प्रविष्ट के क्रम में सभी छात्र-छात्राओं का आधार नंबर अनिवार्य रूप से प्रविष्ट करने को कहा गया है, ताकि आपार आईडी बनाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। यू डायस में प्रविष्टि वैसे छात्रों की करनी है, जिनका 2024-25 में आपार आईडी नहीं बना, उनका आपार आईडी अनिवार्य रूप से बनाना है। मगर चिंता करने वाली बात यह है कि पहले से ही अभी भी जिले के सरकारी स्कूलों में करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड नहीं बना है। ई-शिक्षा कोष पर 48 से 50 हजार छात्र-छात्राओं की इंट्री ...