मधुबनी, मार्च 12 -- मधुबनी। लगातार निर्देश दिये जाने के बाद भी जिले में स्कूलों में संचालित पीएम पोषण योजना के संचालन की जानकारी विभाग को नहीं मिल पा रही है। साधनसेवियों व बीईओ की उदासीनता का फायदा एचएम उठा रहे हैं, लेकिन इन अधिकारियों व कर्मियों के द्वारा न कार्रवाई की अनुशंसा की जा रही है और न स्वयं के स्तर से कार्रवाई की जा रही है। इससे जिले की स्थिति राज्यस्तर पर काफी दयनीय है। यहां के लगभग 14 फीसदी बच्चों को लेकर योजना की जानकारी नहीं मिल रही है। यहां पर 3265 कुल स्कूल में से 2846 स्कूल ही योजना के योग्य पाये गये हैं। उसमें भी 2447 स्कूल से योजना का प्रतिवेदन मिल पा रहा है। बच्चों की संख्या के हिसाब से 431109 बच्चों को पीएम पोषण योजना के लिए सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें से 267342 बच्चों को मिलने वाले लाभ की जानकारी मिल पा रही है। इस ...