मोतिहारी, अगस्त 28 -- अरेराज निस।ई शिक्षा कोष पोर्टल पर डेटा अपलोड करने की दिशा में अरेराज के विद्यालयों में रफ्तार धीमी है।कोई भी ऐसा विद्यालय नही है जो ईशिक्षाकोश पर शतप्रतिशत डेटा इन्ट्री कर सका है।कई एचएम ने बताया कि इशिक्षाकोश पर डेटा इन्ट्री करने के संदर्भ में बच्चो का आधार नम्बर को अनिवार्यता है जबकि कई बच्चों के पास आधार कार्ड ही नही हैजिसके चलते डेटा इन्ट्री की गति धीमी है। बीआरसी कार्यालय से मिली जानकारीके अनुसार अरेराज के प्राथमिक मध्य व माध्यमिक कुल 122 विद्यालयो में छात्र नामांकन के संदर्भ में डेटा इन्ट्री करनी है।कुल नामंकित 24 हजार छात्रो के नामांकन की डेटा इन्ट्री करनी है जबकि दस प्रतिशत विद्यालयों में इंट्री अभी तक शून्य पाई गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...