मोतिहारी, सितम्बर 11 -- मोतिहारी । जिले के 3400 प्रधानाध्यापकों की प्रोफाईल में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति किस कक्षा के लिए की गई है, इसका अद्यतन रिपोर्ट ई-शिक्षा कोष टीम के पास नहीं है। इससे इन प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए टैग करना संभव नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना के संयुक्त निदेशक ने डीईओ, डीपीओ समग्र शिक्षा व डीपीओ स्थापना को पत्र भेजा है। इस बाबत डीपीओ समग्र शिक्षा ने सभी प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेज कर संबंधित जानकारी ई-शिक्षा कोष पर अपडेट करने को कहा है। साथ ही सभी बीईओ को इसका अनुपालन कराने को कहा है। डीपीओ ने ई-शिक्षाकोष पर प्रधानाध्यापकों के प्रोफाइल में कक्षा अद्यतन करने का भी निर्देश दिया है। बता दें कि प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षकों के प्रशिक्...