मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता ई-शिक्षा कोष पर आधार पंजीकृत वाले इंटर और समकक्ष कोर्स के अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। सत्र 2024-25 के प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए यह पोर्टल खोला गया है। अनु. जाति-जनजाति, पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग प्रवेशकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने यह निर्देश दिया है। ये अभ्यर्थी 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। बिना आधार वाले अभ्यर्थियों के पंजीकरण को लेकर बाद में सूचना दी जाएगी। एक छात्र को एक शैक्षणिक वर्ष के लिए एक बार ही आवेदन करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। विभाग ने निर्देश दिया है कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी पोर्टल पर रजिस्टर्ड संस्थानों की सूची देख लें। छात्र अपना नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि देकर पोर्टल...