मोतिहारी, अगस्त 28 -- घोड़ासहन । शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद के छात्र-छात्राओं का डाटा ई-शिक्षा कोष पर डालने के काम में काफी तेजी आयी है। कार्य में लापरवाही के कारण घोड़ासहन में किसी भी प्रधानाध्यापक का वेतन फिलहाल लम्बित नहीं है। बीईओ शत्रुध्न प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में नामांकित 33704 की तुलना में अब तक 33308 छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है। आधार इत्यादि आवश्यक कागजात नहीं मिल पाने के कारण बहुत कम छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड किया जाना बाकी है। डायरेक्ट बेनेफिशरी ट्रांसफर (डीबीटी ) के तहत छात्रवृति,पोशाक आदि के लिए खाते में राशि प्राप्त करने के लिए भी विभिन्न विद्यालयों के 19339 छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है। इस योजना में कुल नामांकित छात्र-छात्राओं में से 75 प्रतिशत को ही अपलोड करने का प्...