मधुबनी, फरवरी 4 -- मधुबनी। ई शिक्षाकोष के माध्यम से हाजिरी बनाने में एप के बराबर खराब काम नहीं करने विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है। परिवर्तन कारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास कुमार एवं जिला संयोजक रंजन ठाकुर ने बताया कि शिक्षकों की इससे होने वाली समस्याओं को लेकर परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद् के सदस्य वंशीधर ब्रजवासी द्वारा एसीएस को ज्ञापन सौंपा गया है। जिलाध्यक्ष ने ाताया कि अधिकांशत: एप के खराबी के कारण दर्ज उपस्थिति अनुपस्थिति में बदल जाती है। उपस्थिति अंकित करने में घंटों समय की बर्बादी होती है। मोबाइल नेटवर्क अथवा सर्वर खराब होने पर शिक्षक ससमय अपनी उपस्थिति अंकित नहीं कर पाते हैं। और बिना गलती ही विभागीय कारवाई झेलते हैं। शिक्षा विभाग को छोड़कर राज्य के किसी ...