जमुई, दिसम्बर 18 -- झाझा । नगर संवाददाता शिक्षकों के प्रशिक्षण के सफल एवं सुचारू रूप से संचालन के लिए पर्याप्त संख्या एवं कक्षा अनुसार शिक्षकों को संबद्ध करने और ई-शिक्षा कोष के आंकड़ों को अद्यतन करने को शिक्षा विभाग के निदेशक दिनेश कुमार ने कहा है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार के पत्रांक- सी/11-टी/टी-2025 (पार्ट-11)/ 4249 पटना, दिनांक 12 दिसम्बर, 2025 में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्त्रम पदाधिकारी स्थापना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए को उक्त विषय को लेकर आंकड़ों को अद्यतन करने को कहा है। लिखा है कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार, पटना के तत्वावधान में परिषद् सहित सभी सरकारी अध्यापक प्रशिक्षण संस्थानों/टीईआईएस में राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/ प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण निरंतर संचालि...