सासाराम, मई 29 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। ई शिक्षा ऐप से फर्जी उपस्थिति बनाने के मामले में प्रखंड के दस शिक्षकों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। वेतन आदि सभी प्रकार की सुविधा पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रोक लगा दी है। डीईओ ने अपने जारी पत्र में कहा है कि अत्यधिक विलंब से विद्यालय आना और समय से पूर्व विद्यालय से गायब हो जाना, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। शिक्षकों द्वारा सहकर्मी की मदद से विद्यालय में बिना उपस्थिति के फोटो द्वारा उपस्थिति दर्ज कराने का कार्य किया जा रहा है। जो कि अपराध है। प्रधानाध्यापक के बिना मिलीभगत के काम नही हो सकता है। प्रखंड के मुन्ना राम(उमवि पवनी), प्रभात कुमार (उमवि पवनी), रितेश कुमार (उमविपवनी), आराधना कुमारी(प्रावि भेड़िया), रिंकी कुमारी (प्रावि भेड़िया), रीता सिंह (प्...