अररिया, मई 22 -- अररिया, वरीय संवाददाता। ऑन लाइन हाजिरी बनाने के दौरान शिक्षा विभाग के ई शिक्षा कोष एप पर की गयी गई छेड़छाड़ मामले को जिले के 22 शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है। कई और इसकी जद में है। यह जानकारी शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ रवि रंजन ने दी। इधर ई शिक्षा कोष एप पर गलत व मनमाने तरीके से ऑनलाइन हाजिरी बनाने के मामले में तीन शिक्षकों को स्पष्टीकरण पूछा गया है। ये सभी शिक्षक जोकीहाट प्रखंड के हैं। यह कार्रवाई डीपीओ स्थापना रवि रंजन ने की है। प्राथमिक विद्यालय फ़रसाडांगी ग़म्हरिया टोला के शिक्षक नूरुल हसन पर आरोप है कि मार्च, अप्रैल और 17 मई तक ऑनलाइन हाजिरी में अपना फोटो की जगह अन्य तस्वीर के साथ ऑन लाइन हाजिरी बनाये हैं। वहीं यूएमएस तारण की पूनम कुमारी पर आरोप है कि उसने मार्च से 17 मई तक में मात्र एक दिन सात अप्रैल को ऑनलाइन हाजिर...