बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- ई-शिक्षाकोष में शत प्रतिशत छात्रों की करें डाटा इंट्री वरना कार्रवाई को रहें तैयार डीईओ ने दिखायी सख्ती तो 99 फीसदी छात्रों की डाटा हुई इंट्री सरकारी व निजी विद्यालयों के 967 छात्रों की इंट्री करना बाकी जिले में 2446 विद्यालयों के 4 लाख 26 हजार 633 छात्रों की हुई इंट्री डीईओ ने डाटा इंट्री नहीं कराने पर 95 विद्यालयों के प्राचार्यो से पूछा था स्पष्टीकरण फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 2493 सरकारी विद्यालय चलाये जा रहे हैं। इन विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होने के तीन माह बाद भी शत प्रतिशत छात्रों का डाटा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर इंट्री नहीं की गयी है। डीईओ आनंद विजय ने मामले को गंभीरता से लिया और प्राचार्यों पर सख्ती दिखायी तो 99 फी...