बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 15 तक विद्यालय की अधारभूत संरचना की इंट्री कराएं प्राचार्य : डीईओ विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कराना पहली प्राथमिकता डीईओ ने प्राचार्यो को निर्धारित समय में विद्यालय की जरूरतों की डिमांड इंट्री कराने का दिया आदेश चहारदीवारी के साथ अतिरिक्त वर्ग कक्ष, बोरिंग, बेंच-डेस्क व अन्य जरुरतें होंगी पूरी फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ विद्यालय में पढ़ाई करते विद्यार्थी (फाइल फोटो)। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के बाद आधारभूत संचनाओं की कमी दूर करने की एक विशेष रणनीति बनाया है। अप्रैल में सभी विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं का सर्वे कराने का निर्णय लिया हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्वार्थ ने डीईओ राजकुमार को इस संबंध में पत्र भेजा है। डीईओ ...