पटना, सितम्बर 11 -- स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच और आयरन की गोली सेवन संबंधी आंकड़ा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। अगस्त का आंकड़ा सात सितंबर तक अनिवार्य रूप से अपलोड कर देना है। आंकड़ा अपलोड करने की प्रक्रिया के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी और प्रखंड साधन सेवी को प्रशिक्षित कराना है। इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम और समग्र शिक्षा अभियान को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक के बच्चों की वर्ष में एक बार स्वास्थ्य जांच की जाती है। आयरन फोलिक एसिड गोली हर बुधवार को दी जाती है। कृमिनाशक गोली का सेवन प्रति वर्ष मार्च और सितंबर में कराया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...