बेगुसराय, अप्रैल 10 -- भगवानपुर। सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों को प्रतिदिन नियमित रूप से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी बनाना अनिवार्य है। इसकी प्रतिदिन शिक्षा विभाग द्वारा समीक्षा की जा रही है। ऑनलाइन हाजिरी की समीक्षा में पाया जा रहा है कि कुछ शिक्षक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर हाजिरी नहीं बना रहे हैं। इसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग बेगूसराय ने सभी बीईओ को निर्देश जारी किया है। इस आलोक में बीईओ भगवानपुर विजय मालाकार ने सभी प्रधान को अपने स्कूल के सभी शिक्षकों का ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज कराने को कहा है। उपस्थिति दर्ज न करने वालों का अनुपस्थिति दिवस के वेतन की कटौती भी की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...