बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- तीन दिनों के अंदर बीईओ को स्पष्टीकरण देने का निर्देश डीईओ ने एचएम व प्रभारी एचएम को भेजा पत्र बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 15 जुलाई को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 1052 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थित दर्ज नहीं करायी है। इनसे शोकॉज किया गया है। डीईओ ने सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर इन शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर बीईओ को अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। पत्र के अनुसार 15 जुलाई को उपस्थिति की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि इन शिक्षकों ने उपस्थित दर्ज नहीं की है। यह इनके कार्यों के प्रति उदासीनता, स्वेच्छारिता और मनमाने रवैये को दर्शाता है। तीन दिनों के भीतर इन्हें जवाब देना है कि क्यों नहीं इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाए। किस प्रखंड में कितनों पर हुआ शोकॉज : अस्थावां ...