बेगुसराय, नवम्बर 9 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अब प्रारंभिक विद्यालयों के एचएम को शाम चार बजे से पहले ईशिक्षा कोष पर रिपोर्ट को दर्ज करना पड़ेगा। ऐसे एचएम जो चार बजे के बाद एमडीएम की रिपोर्ट दर्ज करेंगे उन विद्यालयों को उस दिन के परिवर्तन मू्ल्य की राशि का भुगतान जिला कार्यालय की ओर से नहीं किया जाएगा। यदि जिला कार्यालय की ओर से इसका भुगतान किया जाता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी की होगी। गौरतलब है कि स्कूलों में एमडीएम के लिए चावल विभाग की ओर से सीघे आपूर्ति की जाती है। चावल के अतिरिक्त दाल, सब्जी, जलावन आदि के लिए अलग से राशि का भुगतान किया जाता है। इसी राशि को परिवर्तन मूल्य कहा जाता है। वर्ग एक से पांच के लिए 6.78 रुपए तथा वर्ग छह से आठ के लिए 10.17 रुपए प्रति बच्चे की दर से परिवर्तन मूल्य की राशि का भुगतान किया ...