बिहारशरीफ, मई 17 -- ई-शिक्षाकोष पर एमडीएम की रिपोर्ट इंट्री कराएं प्राचार्य वरना होगी कार्रवाई : डीपीओ जिले में 32 विद्यालयों के प्राचार्य नहीं भेज रहे मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट, शोकॉज एमडीएम डीपीओ ने दो दिनों में मांगा स्पष्टीकरण, एक माह के मांगे दस्तावेज बिहारशरीफ के 19, इस्लामपुर के 12, तो हरनौत प्रखंड के 3 स्कूल नहीं भेज रहे रिपोर्ट दिसंबर में शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पर रिपोर्ट इंट्री कराने का दिया था आदेश फोटो : एमडीएम : बिहारशरीफ स्कूल में भोजन करते बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में एमडीएम योजना का ई-शिक्षाकोष पर रिपोर्ट इंट्री नहीं करने वाले प्राचार्यों पर कड़ी कार्रवाई करने की शिक्षा विभाग ने रणनीति बनायी है। बिहारशरीफ के 19, इस्लामपुर के 12ई तो हरनौत प्रखंड के तीन स्कूल का रिपोर्...