खगडि़या, मई 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि ई शिक्षाकोष एप पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड ने इसको लेकर मंगलवार को लेटर जारी कर सभी स्कूलों के शिक्षकों को हिदायत दी है। लेटर में साफ कहा गया है कि अमर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग द्वारा वीसी में कहा गया कि अधिकांश शिक्षकों द्वारा ई शिक्षाकोष एप पर उपस्थिति विभागीय निर्देशानुसार की जाती है। पर, अभी भी कुछ शिक्षकों द्वारा ई शिक्षाकोष एप पर एक ही तरह के फोटो अपलोड किया जाता है। जिससे शिक्षक द्वारा विभागीय नियम की अवहेलना कर फर्जी तरीके से फोटो से उपस्थिति दर्ज पाई जाती है। जिसमें संबंधित शिक्षक स्कूल प्रधान व उनके सहकर्मी की संलिप्तता होती है। डीईओ ने बताया कि ई शिक्षाकोष एप पर अब फेस रिकॉगनाइजेंशन टेक्नॉलोजी के माध्यम से ...