बिहारशरीफ, जून 28 -- ई-शिक्षाकोष : पहली कक्षा में 669, तो नौवीं कक्षा में 78 स्कूलों का एक भी बच्चा की डाटा इंट्री नहीं जिले के सरकारी विद्यालयों में पहली में महज 9519, तो नौवीं में 12160 छात्रों की हुई डाटा इंट्री जिले में 2164 स्कूल संचालित, प्राचार्यों ने 90 हजार 574 छात्रों की पोर्टल पर नहीं करायी डाटा इंट्री डीईओ ने कहा-लापरवाही बरतने वाले प्राचार्यों पर शुरू होगी विभागीय कार्रवाई फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 2164 प्रारंभिक विद्यालय चलाये जा रहे हैं। इनमें शैक्षणिक सत्र 2025-26 में ई-शिक्षाकोष पोर्टल में पहली कक्षा में महज 9519, तो नौवीं में महज 12 हजार 160 छात्रों का ही डाटा इंट्री करायी गयी है। हद तो यह कि जिले के 669 विद्यालयों के प्राचार्यों ने पहली कक्षा के ...